LOADING...
भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा- वीजा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अमेरिका ने भारतीय छात्र को अपराधियों की तरह हथकड़ी पहनाने पर बयान दिया

भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा- वीजा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

लेखन गजेंद्र
Jun 10, 2025
04:46 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर भारतीय छात्र को बर्बर तरीके से हथकड़ी पहनाए जाने के बाद अमेरिका ने अपना बयान साझा किया है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर अपना बयान साझा कर कहा, "अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करना जारी रखता है। हालांकि, अमेरिका की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है। हम अवैध प्रवेश, वीज़ा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

अमेरिकी दूतावास का बयान

घटना

क्या है मामला?

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने घटना से जुड़ा वीडियो एक्स पर साझा किया था, जिसके बाद अमेरिकी के इस कृत्य की आलोचना शुरू हो गई थी। हेल्थबॉट्स AI के अध्यक्ष जैन ने लिखा, 'मैंने कल रात एक युवा भारतीय छात्र को न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से निर्वासित होते देखा। उसके साथ हथकड़ी लगाए, रोते हुए, एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया।' वह सपनों को पूरा करने आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। यह मानवीय त्रासदी है।'

बयान

घटना पर भारतीय दूतावास ने क्या कहा था?

घटना को लेकर भारतीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "हमें सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट मिले हैं, जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कठिनाइयों का सामना कर रहा है। हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।" यह घटना तब सामने आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रवासियों के सामूहिक निर्वासन के फैसले को लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है और यहां नेशनल गार्ड्स तैनात हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो