LOADING...
अमेरिका में निर्वासित भारतीय छात्र के साथ किया गया अपराधियों जैसा व्यवहार, सामने आया वीडियो
अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर भारतीय छात्र के किया गया अपराधियों जैसा व्यवहार

अमेरिका में निर्वासित भारतीय छात्र के साथ किया गया अपराधियों जैसा व्यवहार, सामने आया वीडियो

Jun 09, 2025
04:18 pm

क्या है खबर?

अमेरिका से निर्वासित किए एक भारतीय छात्र को वापस भारत भेजे जाने से पहले उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। नेवार्क हवाई अड्डे पर छात्र को पुलिस अधिकारियों ने हथकड़ी लगाई और जमीन पर उल्टा लिटा दिया। इसके बार उसे विमान में भेज गया। भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने अपने एक्स अकाउंट से इस हैरान करने वाले वीडियो को साझा किया है और भारतीय दूतावास से मामले की जांच करने की अपील की है।

पोस्ट

जैन ने पोस्ट में क्या लिखा?

हेल्थबॉट्स AI के अध्यक्ष जैन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने कल रात एक युवा भारतीय छात्र को न्यू जर्सी के न्यूर्क में स्थित नेवार्क हवाई अड्डे से निर्वासित होते देखा। उसके साथ हथकड़ी लगाए, रोते हुए, एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया।' उन्होंने लिखा, 'वह सपनों को पूरा करने आया था, नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं। एक NRI के रूप में मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था। यह एक मानवीय त्रासदी है।'

हालात

जैन द्वारा साझा की गई तस्वीर और वीडियो में क्या दिखे हालात?

जैन द्वारा साझा की गई तस्वीरों में भारतीय युवक को अधिकारियों द्वारा जमीन पर दबा हुआ दिखाया गया है। एक तस्वीर में एक पुलिस अधिकारी को पोर्ट अथॉरिटी पुलिस विभाग (PAPD) लिखी टोपी पहने हुए दिखाया गया है। PAPD न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में सेवा देने वाली एक ट्रांजिट कानून प्रवर्तन एजेंसी है। इसे पोर्ट अथॉरिटी के हवाई अड्डे, पुल, सुरंग, बस टर्मिनल, बंदरगाह, रेल ट्रांजिट और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।

कारण

भारतीय छात्र के साथ क्यों किया गया ऐसा बर्ताव?

जैन ने अपनी पोस्ट में कहा कि उक्त छात्र हरियाणवी भाषा में बात कर रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में भारतीयों को वापस भेजे जाने के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। इसका कारण है वे वीजा के साथ अमेरिका पहुंच तो जाते हैं, लेकिन आव्रजन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण सही तरह से नहीं बता पाते हैं। इसके बाद उन्हें अपराधियों की तरह बांधकर शाम की उड़ान से वापस भेज दिया जाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो