LOADING...
दिल्ली में UPSC अभ्यर्थी की हत्या में प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार, जानिए कैसे रची थी साजिश
दिल्ली में UPSC अभ्यर्थी की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

दिल्ली में UPSC अभ्यर्थी की हत्या में प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार, जानिए कैसे रची थी साजिश

लेखन गजेंद्र
Oct 27, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में कुछ हफ्ते पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि 21 वर्षीय अमृता चौहान ने अपने 27 वर्षीय पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके साथ संदीप कुमार (29) के साथ इस हत्या को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

हत्या

क्या है मामला?

तिमारपुर थाना क्षेत्र के गांधी विहार में एक इमारत की चौथी मंजिल पर रहकर रामकेश मीणा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। 6 अक्टूबर को पुलिस को इमारत में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम ने आग को बुझाया और घर की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक जला हुआ शव मिला था। प्रारंभिक जांच में इसे हादसा माना गया, लेकिन घटनास्थल की हालत ने संदेह पैदा कर दिया।

जांच

मोबाइल लोकेशन और CCTV जांच से खुलासा

पुलिस ने जांच शुरू की तो इमारत के आसपास लगे CCTV फुटेज में 2 युवक और 1 युवती रात में ढाई बजे इमारत में जाते दिखे और कुछ देर बाद बाहर निकलते दिखे। इसके कुछ देर बाद कमरे में आग लग गई थी। जांच में युवती की पहचान अमृता के रूप में हुई। उसका मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास था। पुलिस ने शक के आधार पर अमृता को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूली।

जांच

अमृता ने क्यों की हत्या?

अमृता ने पुलिस को बताया कि वह रामकेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। इस दौरान उसके कुछ अश्लील वीडियो रामकेश ने एक हार्ड डिस्क में रखे थे। अमृता ने रामकेश से उसे डिलीट करने को कहा, लेकिन रामकेश ने मना कर दिया। इसकी जानकारी अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित को दी। इसके बाद अमृता, सुमित और उसके दोस्त संदीप ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। सुमित गैस डिस्ट्रीब्यूर है, जबकि संदीप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

हत्या

अमृता ने कैसे रची हत्या की साजिश?

अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है, ऐसे में उसे सबूत मिटाने की जानकारी थी। वह सुमित-संदीप के साथ 5-6 अक्टूबर की रात रामकेश से मिलने पहुंची और तीनों ने रामकेश का गला दबा दिया। इसके बाद उसे डंडे से पीटा, शव पर घी और शराब डाल दी। सुमित को सिलेंडर फटने की जानकारी दी, लिहाजा उसने सिलेंडर खोलकर गैस फैला दी। अमृता अंदर से गेट लॉक कर बाहर आ गई और आग लगा दी। घटना को हादसा जैसा बताया गया।

जानकारी

अमृता के पास से कई चीजें बरामद

तीनों के कमरे से बाहर जाने के 1 घंटे बाद कमरे में विस्फोट हुआ था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, CCTV और मोबाइल डेटा की मदद से हत्या का खुलासा किया। अमृता के ठिकाने से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और मृतक की शर्ट बरामद की है।