टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए केंद्र का फैसला, उपभोक्ता केंद्रों पर होगी बिक्री
क्या है खबर?
देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) को अहम निर्देश जारी किया है।
केंद्र के निर्देश के मुताबिक, सहकारी समितियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने के बाद उनको प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर सस्ती दर पर उपलब्ध कराएंगी।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली और आसपास सस्ते टमाटर 14 जुलाई से मिलेंगे।
कदम
200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं टमाटर की खुदरा कीमतें
मंत्रालय ने बताया कि जिन स्थानों पर एक महीने में टमाटर की कीमतें राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुई हैं, वहां के उपभोक्ता केंद्रों पर सस्ती दर पर टमाटर बेचा जाएगा। इसके अलावा अधिक खपत वाली जगहों पर भी सस्ता टमाटर मिलेगा।
पहले गर्मी और फिर भारी बारिश की वजह से टमाटर के उत्पाद और आपूर्ति पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। इसके कारण 2 हफ्ते के अंदर टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 200 रुपये तक पहुंच गए हैं।