
UN में भारत ने पाकिस्तान से कहा- आतंकी ठिकाने बंद करे, परमाणु धमकी नहीं चलेगी
क्या है खबर?
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान भारत पर आक्रामकता का आरोप लगाया था। इस पर भारत ने आतंकवाद, परमाणु हमले की धमकी और युद्धविराम जैसे कई मुद्दों पर पाकिस्तान को जमकर सुनाई। भारत ने कहा कि अगर शहबाज वाकई शांति चाहते हैं तो पाकिस्तान को तुरंत आतंकी शिविर बंद करना चाहिए और आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए।
भारत
भारत ने कहा- पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने-पोसने का इतिहास
भारत ने कहा, "इस सभा ने आज फिर पाकिस्तान का आतंक पर वही पुराना राग सुना। यह वही पाकिस्तान है, जिसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 25 अप्रैल को द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का बचाव किया था। पाकिस्तान समर्थित इस संगठन ने पहलगाम में कत्लेआम किया। पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने-पोसने और बढ़ाने का इतिहास रहा है। पाकिस्तान ने दशकों तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और खुद को आतंक के खिलाफ साझेदार के तौर पर पेश करता रहा।"
युद्धविराम
पाकिस्तान ने की युद्धविराम की अपील- भारत
भारत ने कहा, "हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान आतंकी ठिकानों में मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं। वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी सार्वजनिक रूप से ऐसे आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष का एक विचित्र विवरण भी दिया। पाकिस्तान 9 मई तक भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को पाकिस्तान की सेना ने हमसे सीधे लड़ाई बंद करने की अपील की।"
संबोधन
भारत के जवाब की बड़ी बातें
भारत ने कहा- "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की बात कही है। अगर वह सचमुच सच्चे हैं, तो रास्ता साफ है।" पाकिस्तान चाहे जितना ड्रामा कर ले या झूठ बोल ले, आतंक पर उसके कारनामे छिप नहीं सकते। भारत ने अमेरिका को इशारों में कहा, "भारत और पाकिस्तान इस बात पर सहमत हैं कि उनके बीच किसी भी मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय रूप से किया जाएगा। इस संबंध में किसी तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है।"
कश्मीर
शहबाज बोले- भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार
शहबाज ने कहा, "हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं। मुझे यकीन है कि एक दिन कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के कानून के तहत एक निष्पक्ष जनमत संग्रह होगा और कश्मीरियों को खुद फैसले लेने का अधिकार मिलेगा।" शहबाज ने भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। शहबाज ने कहा, "पाकिस्तान विवादित मुद्दों को लेकर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। दक्षिण एशिया को समझदारी से काम लेने वाले नेताओं की जरूरत है।"
पाकिस्तान
शहबाज ने किया भारत के खिलाफ जीत का दावा
शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के 7 विमान गिराए थे और पाकिस्तान की जीत हुई थी। उन्होंने कहा, "हमने पहलगाम हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की अपील की थी, लेकिन भारत ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उस त्रासदी का राजनीतिक फायदा उठाया। भारत का कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है।" शहबाज ने भारत पर सिंधु जल संधि को एकतरफा तरीके से खत्म करने का भी आरोप लगाया।