
दुबई: बेकरी में तलवार लेकर पहुंचे पाकिस्तानी ने 3 भारतीयों पर हमला किया, 2 की मौत
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक ने 3 भारतीय नागरिकों पर तलवार से हमला किया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है।
घटना 11 अप्रैल को घटी है। मृतकों में तेलंगाना के अष्टापु प्रेम सागर (35) और श्रीनिवास (38) शामिल हैं, जो दुबई में मॉडर्न बेकरी एलएलसी में काम करते थे।
हमले में भारतीय नागरिक सागर घायल है, जो अस्पताल में भर्ती है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से मदद मांगी है।
वारदात
धार्मिक नारे लगाते हुए बेकरी में घुसा था आरोपी
तेलंगाना के निर्मल जिले का रहने वाला प्रेम सागर पिछले 5 साल से दुबई में काम कर रहा है। उसके चाचा ने बताया कि प्रेम सागर की हत्या ड्यूटी के दौरान की गई है।
मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनकी घायल सागर से बात हुई है, जिसने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक धार्मिक नारे लगाता हुआ बेकरी में आया और तलवार से हमला कर दिया।
मृतक श्रीनिवास निजामाबाद का रहने वाला था।
मांग
परिवार ने सरकार से मदद मांगी
घटना की खबर से मृतकों के गांव में मातम फैल गया है। परिवार के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त कर कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है, जल्द ही मृतकों के पार्थिव शरीर भारत लाए जाएंगे।
भारतीय दूतावास ने भी दुबई पुलिस से प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है।