दिल्ली: घर का सामान लेने निकली सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टरों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
प्रत्येक दिन के साथ दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत में वायरस पर काबू पाने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ मोर्चे पर डटे हुए हैं। इस बीच संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को निशाना बनाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है दिल्ली में, जहां घर का सामान लेने बाहर निकली सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टरों पर संक्रमण फैलाने के आरोप में लोगों ने हमला कर दिया।
घर का सामान लेने बाजार निकली थीं महिला डॉक्टर
सफदरजंग हॉस्पिटल रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष ने बताया कि अस्पताल के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट में तैनात दो महिला डॉक्टर बुधवार रात करीब 09:30 बजे किराने का सामान व फल खरीदने के लिए घर के पास स्थित गौतम नगर बाजार गईं थीं। उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर घर से बाहर निकलकर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया। डॉक्टरों ने इसका विरोध किया तो अन्य लोगों ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया।
पुलिस ने देर रात किया आरोपी को गिरफ्तार
हौजखास पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद पूछताछ कर हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। देर रात पुलिस ने उसका पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 42 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर के रूप में हुई है। अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
हौजखास पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा के साथ भारतीय दंड संहिंता की धारा 332 के तहत सरकारी कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
लोगों पर नहीं हो रहा स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का असर
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों को निशाना न बनाने की अपील की थी। इसमें कहा था कि कोरोना को लेकर सामाजिक भेदभाव न करें, इसे लेकर किसी पर आरोप न लगाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के नाम अपने संदेश में भी ऐसी ही बातें कही थीं। इसी तरह बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।
तबलीगी जमात से जुड़े संक्रमित भी कर रहे हैं अभद्रता
बता दें कि गत दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में भी लोगों की भीड़ ने चिकित्साकर्मियों पर हमला करते हुए पथराव कर दिया था। इसके अलावा बनारस और कानपुर में तबलीगी जमात के क्वारंटाइन लोगों ने चिकित्साकर्मियों से जमकर अभद्रता की थी।
यह है भारत और दिल्ली की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सामने आए 540 नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,734 हो गई है। करीब 5,095 लोगों का इलाज चल रहा है और 473 ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 166 है। पिछले 24 घंटे में देश में 17 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 669 पहुंच गई है। इसके अलावा वहां अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।