छत्तीसगढ़: सुकमा में 8 लाख रुपये के 2 इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मार गिराए गए।
मुठभेड़ भेज्जी थाना के दंतेशपुरम में हुई थी। मरने वालों में LOS कमांडर गोलापल्ली और LOS सदस्य भेमी शामिल हैं। दोनों पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के मुताबिक, गोलापल्ली और अन्य नक्सलियों के दंतेशपुरम में उपस्थित होने की सूचना मिलने पर संयुक्त सुरक्षा बल मौके पर अलग-अलग स्थानों से रवाना हुई थी।
मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद खोज अभियान में मिले शव
नई दुनिया के मुताबिक, DRG, कोबरा 202 बटालियन, CRPF 219 बटालियन के साथ अन्य बलों ने मौके पर खोजबीन की। इस दौरान सुबह 5ः30 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने DRG जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवानों की ओर से भी गोलीबारी होने के बाद सभी नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद चलाए गए खोज अभियान में 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।