Page Loader
आर्थिक तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइंस, 3 और 4 मई की सभी उड़ानें रद्द
गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानों को 3 और 4 मई के लिए रोका (तस्वीर: विकिमीडिया)

आर्थिक तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइंस, 3 और 4 मई की सभी उड़ानें रद्द

लेखन गजेंद्र
May 02, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

गो फर्स्ट एयरलाइन आर्थिक तंगी से जूझ रही है इस कारण उसने अपनी 3 और 4 मई की सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन अमेरिका स्थित जेट इंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हीटनी (P&W) की ओर से इंजन आपूर्ति न किए जाने से वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है। एयरलाइन का तेल कंपनियों पर भी बकाया है। P&W के साथ एयरलाइन का मामला अमेरिका की अदालत में लंबित है।

संकट

कैश एंड कैरी मोड पर एयरलाइन

मामले की रिपोर्ट एयरलाइन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सौंपेगी। साथ ही कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है। एयरलाइन के CEO कौशिक खोना ने बताया, "फंड की समस्या के चलते उड़ानें 2 दिन अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। P&W से इंजन की आपूर्ति नहीं होने से गो फर्स्ट वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है। इससे 28 विमानों का परिचालन बंद हुआ और नकदी संकट पैदा हुआ।"