
महाराष्ट्र: धुले में 2 वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुसा ट्रक, 12 की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार को एक ट्रक 2 वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुस गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और करीब 28 लोग घायल हुए हैं।
सड़क दुर्घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में दोपहर करीब 12ः00 बजे हुई। यह मुंबई से 300 करीब किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा
ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित हो गया और 2 वाहनों को टक्कर मारते हुए बस स्टॉप के बगल में बने होटल के अंदर घुस गया।
बताया जा रहा है कि मृतकों में बस स्टॉप पर बस का इंतजार करने वाले यात्री भी शामिल हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ट्रक वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुसते दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
सावधान: वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं
ट्रक का ब्रेक फेल, पहले कार को रौंदा फिर होटल में लोगों को कुचलता गया, 12 लोगों की मौत
— Privesh Pandey (@priveshpandey) July 4, 2023
महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा.. pic.twitter.com/flFTy68Lu1