राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रॉली और वैन की टक्कर में 9 की मौत
राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रॉली ने वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वैन में सवार 10 में से 9 लोगों की मौत हो गई। 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल एक युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा अकलेरा के समीप पंचोला गांव में आज तड़के हुआ है।
शादी से लौट रहे थे युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैन में सवार लोग मध्य प्रदेश के खिलचीपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते ड्राइवर उसे काबू नहीं कर पाया। दुर्घटना के बाद ट्रॉली का ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर ट्रॉली के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। ट्रॉली हरियाणा की बताई जा रही है।
वसुंधरा राजे ने जताया दुख
घटना पर वसुंधरा राजे ने कहा, 'पचोला, अकलेरा में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे का समाचार सुन मन आहत है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। इस कठिन समय में हम आपके साथ हैं।' बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी लोगों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी और सभी एक ही समाज के थे।