LOADING...
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता आज, क्या टैरिफ गतिरोध के बीच मिलेगी सफलता?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड टंप के व्यापार प्रतिनिधि नई दिल्ली में बैठक करेंगे

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता आज, क्या टैरिफ गतिरोध के बीच मिलेगी सफलता?

लेखन गजेंद्र
Sep 16, 2025
10:06 am

क्या है खबर?

रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के बीच अमेरिका और भारत एक बार फिर व्यापार वार्ता की मेज पर बैठेंगे। अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल दक्षिण-मध्य एशिया के सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि और मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के साथ एक दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गया है। उनकी मंगलवार को भारतीय समकक्ष, वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के साथ समझौते पर बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच यह छठे दौर की व्यापार वार्ता है।

सफलता

क्या बातचीत से मिलेगी सफलता?

छठे दौर की वार्ता पहले 25-29 अगस्त तक नई दिल्ली में होनी थी, लेकिन उससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा कर दी, जिससे बातचीत अटक गई। अब ट्रंप ने एक बार फिर भारत के प्रति अपने संबंधों में नरमी दिखाई है। उन्होंने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान और भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर आशावान बताया था, जिसका मोदी ने जवाब दिया था। इससे व्यापार वार्ता अच्छे वातावरण में होने की संभावना है।

वार्ता

कहां अटका है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता?

अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता कृषि और डेयरी को लेकर अटका हुआ है। दरअसल, अमेरिका चाहता है कि उसे भारत में डेयरी और कृषि क्षेत्र में आने का मौका दिया जाए, जबकि भारत के किसी भी व्यापार समझौते में इसकी इजाजत नहीं है। भारत में कृषि और डेयरी से काफी छोटे किसान जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी आजीविका को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा अमेरिका तेल खरीद को लेकर भी समझौता करना चाहता है।

दबाव

टैरिफ को लेकर दबाव भी बना रहे हैं ट्रंप 

एक तरह राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ व्यापार वार्ता की मेज पर आगे बढ़ रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ वे भारत पर टैरिफ को लेकर दबाव भी बनाना चाहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने यूरोपीय संघ से रूस के सबसे बड़े तेल खरीदारों चीन और भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आग्रह किया था। इसके बाद उन्होंने रूस पर दबाव के लिए G-7 और NATO में शामिल देशों से भी भारत-चीन पर 50-100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आग्रह किया है।