
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- देशभर के 53 टाइगर रिजर्व में हैं 2,967 बाघ
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के 53 टाइगर रिजर्व में 2,967 बाघ रह रहे हैं।
कोर्ट वकील अनुपम त्रिपाठी द्वारा 2017 में दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें लुप्तप्राय बाघों की कम होती संख्या पर चिंता जताते हुए उनको बचाने की मांग की गई है।
अतिरिक्त महाधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया, "बाघों के संरक्षण और उनकी आबादी बढ़ाने के लिए काफी काम किया गया।"
चिंता
आंकड़े बाघों की वृद्धि की ओर इशारा कर रहे- कोर्ट
दो सदस्यीय पीठ में न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना शामिल थे। पीठ ने कहा, "53 टाइगर रिजर्व में 2,976 बाघ की यह संख्या वैश्विक संख्या का 70 प्रतिशत है और आंकड़े बाघों की संख्या में वृद्धि की ओर इशारा करता है। याचिकाकर्ता को अवसर देने के लिए मामला 3 मार्च को सूचीबद्ध किया जाता है।"
बता दें कि सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता त्रिपाठी मौजूद नहीं थे, इसलिए इसे मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।