गुजरात पुलिस द्वारा दोबारा गिरफ्तार किए जाने के बाद TMC नेता साकेत को फिर मिली जमानत
क्या है खबर?
मोरबी हादसे को लेकर किए विवादित ट्वीट मामले में तीन दिन में दो बार गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता साकेत गोखले को शुक्रवार को फिर जमानत मिल गई।
साकेत को एक शिकायत पर 6 दिसंबर को गुजरात की साइबर अपराध विभाग द्वारा जयपुर में गिरफ्तार किया गया था।
8 दिसंबर को उनके वकील ने अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में ट्वीट हटाने की बात कह जमानत मंजूर कराई।
हालांकि, कुछ देर बाद मोरबी पुलिस ने उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी
मोरबी हादसे के बाद प्रधानमंत्री के दौरे पर उठाए थे सवाल
बता दें कि साकेत गोखले ने 1 दिसंबर को सूचना के अधिकार कानून के तहत एक खबर को शेयर किया था।
उन्होंने आरोप लगाया था कि मोरबी पुल हादसे के बाद वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
हालांकि, अगले ही दिन प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक कर खबर को फर्जी बताया था।
मामले में साकेत को जालसाजी और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।