TMC नेता महुआ मोइत्रा ने ED समन को ठुकराया, इस मामले में होनी थी पूछताछ
क्या है खबर?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, मोइत्रा से विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ की जानी थी।
ED ने मोइत्रा को 15 फरवरी को समन जारी कर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। जांच एजेंसी ने उन्हें विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेजों के साथ दिल्ली स्थित मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा था।
पूछताछ
CBI की ओर से भी चल रही है जांच
मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी कर रहा है, जिसने लोकपाल के संदर्भ पर जांच शुरू की है।
इसके बाद ED ने CBI के संदर्भ में जांच शुरू कर दी। ED एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के प्रावधानों के तहत मामले में मोइत्रा से पूछताछ करना चाहती है।
मोइत्रा की ओर से समन ठुकराने पर अभी कोई जवाब नहीं आया है। ED उनको दूसरा समन भेज सकता है।
विवाद
किस मामले में चल रही है जांच
महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पूछने का आरोप हैं।
इस संबंध में महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात स्वीकारी थी, लेकिन रिश्वत के आरोपों को खारिज किया था।
मामले में आचार समिति ने जांच की, जिसने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को सही पाते हुए महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश की। इसी आधार पर 8 दिसंबर को महुआ को लोकसभा से निष्कासित किया गया।