सत्येंद्र जैन की कोठरी में 2 अन्य कैदी भेजने वाले तिहाड़ जेल के अधीक्षक का तबादला
क्या है खबर?
दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन की कोठरी में 2 अन्य कैदी भेजने के बाद विवादों में आए जेल नंबर 7 के अधीक्षक राजेश चौधरी का तबादला कर दिया गया है।
चौधरी को तिहाड़ मुख्यालय भेजा गया है। उनके अलावा 3 और जेल अधीक्षकों का भी तबादला हुआ है, जिसमें राकेश सिंगल, विनोद कुमार यादव और राजकुमार शामिल हैं। चौधरी की जगह अब विनोद कुमार संभालेंगे।
विवाद
क्या है मामला?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले एक साल से तिहाड़ जेल में बंद जैन ने 11 मई को जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर अवसाद और अकेलेपन की समस्या रखते हुए अपनी कोठरी में 2-3 कैदियों को ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी।
आरोप है कि चौधरी ने बिना जेल प्रशासन की अनुमति के 2 कैदी जैन की कोठरी में भेजे थे। मामला सामने आने पर दोनों कैदियों को वापस उनकी कोठरी में भेजा गया और चौधरी को नोटिस जारी हुआ था।