सत्येंद्र जैन की कोठरी में 2 कैदी ट्रांसफर करने पर तिहाड़ के जेल अधीक्षक को नोटिस
क्या है खबर?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोठरी में 2 कैदियों को ट्रांसफर करने पर जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जैन ने 11 मई को जेल अधिकारियों के सामने अवसाद और अकेलेपन की समस्या रखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अपनी कोठरी में 2-3 कैदियों को ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद दूसरी कोठरी से 2 कैदी जैन की कोठरी में भेजे गए थे।
कार्रवाई
विवाद के बाद वापस भेजे गए दोनों कैदी
मामला सामने आने पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोनों कैदियों को उनकी कोठरी में वापस भेज दिया और तिहाड़ जेल नंबर 7 के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन को बिना बताए जेल अधीक्षक ऐसा निर्णय नहीं ले सकते। तिहाड़ जेल में कुछ दिन पहले टिल्लू ताजपुरिया की कैदियों द्वारा हत्या के बाद प्रशासन सख्त है।
जैन की कैदियों द्वारा मालिश कराने की वीडियो सामने आ चुकी है।