भारतीय सीमा में पाकिस्तानी जेट ने गिराए बम, जवाबी कार्रवाई में भारत ने उड़ाया पाकिस्तानी जेट
आज सुबह पाकिस्तानी जेट ने भारतीय सीमा में घुस आए। पाकिस्तानी वायुसेना के जेट राजौरी जिले के नौशेरो इलाके में घुसे थे। पाकिस्तान की तरफ से F-16 जेट भारतीय सीमा में घुसे थे, जिनको भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 ने खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि एक साथ तीन जेट भारतीय इलाके में घुसे और भारतीय सेना के ठिकानों के पास बम गिराए। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
भारत ने किया था एयर स्ट्राइक
बता दें, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट किया था। भारत ने इसे असैन्य कार्रवाई बताया था। इसमें जैश का कंट्रोल रूम भी नष्ट हुआ था।
हाई अलर्ट पर वायुसेना के चार बेस
पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारतीय वायुसेना के कई एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायुसेना ने पठानकोट, जम्मू, लेह और श्रीनगर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इस इलाके में यात्री जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें, भारतीय वायुसेना पिछले कई दिनों से अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति का तुरंत सामना करने की स्थिति में है। भारत के कड़े जवाब के बाद पाकिस्तानी विमान वापस चले गए।
भारतीय सेना की पोस्ट के पास गिराए गए बम
भारत ने गिराया पाकिस्तानी जेट
सुरक्षाबलों ने हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने भारतीय नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी विमान को निशाना बनाया था।