LOADING...
दिल्ली में AQI 490 के पार; रेड जोन में सभी इलाके, दृश्यता भी कम  
दिल्ली में AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है

दिल्ली में AQI 490 के पार; रेड जोन में सभी इलाके, दृश्यता भी कम  

लेखन आबिद खान
Dec 14, 2025
09:36 am

क्या है खबर?

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण से हालात बेहद खराब हैं। शनिवार को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई थी, जो आज और भी बदतर हो गई है। जहरीले धुएं की मोटी परत ने पूरे दिल्ली-NCR को ढक लिया, जिससे वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई और कई क्षेत्रों में दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई है। आज सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 461 दर्ज किया गया है।

आंकड़े

रोहिणी में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया AQI

दिल्ली-NCR के सभी 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' श्रेणी में रीडिंग दर्ज की है। रोहिणी में AQI 499 दर्ज किया गया। इसके बाद बवाना में 498, विवेक विहार में 495, अशोक विहार और वजीरपुर में 493, नरेला में 492 और आनंद विहार में 491 रहा। अन्य बुरी तरह प्रभावित हिस्सों में ITO (485), मुंडका (486), पंजाबी बाग (478), नेहरू नगर (476), चांदनी चौक और ओखला (470), लोधी रोड (400) और नजफगढ़ (404) शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

वायु प्रदूषण बढ़ने से दृश्यता भी कम हुई

Advertisement

NCR

NCR में भी हालत खराब

नोएडा में AQI 470 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है, जबकि गाजियाबाद में भी खतरनाक स्तर का AQI 460 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में AQI 348 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। फरीदाबाद में हवा की स्थिति थोड़ी बेहतर है, जहां AQI 220 पर है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। शुक्रवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 349 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

Advertisement

वजह

क्यों बिगड़ी दिल्ली की हवा?

लगातार बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण मौसम पैटर्न हैं। खासतौर पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति बहुत धीमी हो गई है। मौसम एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत के अनुसार, "हवा की इस धीमी गति के कारण प्रदूषण के स्तर में भारी वृद्धि हुई है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को भी AQI इसी स्तर पर बना रह सकता है।" कल यानी 15 दिसंबर से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।

GRAP-4

लागू की गईं GRAP-4 की पाबंदियां

स्थिति बिगड़ती देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसमें सभी कार्यालयों और स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) पर संचालित करने का आदेश है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर BS-III वाले पेट्रोल वाहनों और BS-IV के डीजल वाहनों के दिल्ली-NCR में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सभी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक रहेगी।

Advertisement