LOADING...
कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बाद अचानक होने वाली मौतों में नहीं हुई कोई वृद्धि- AIIMS अध्ययन
चानक होने वाली मौतों में कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराने के नहीं मिले सबूत

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बाद अचानक होने वाली मौतों में नहीं हुई कोई वृद्धि- AIIMS अध्ययन

Dec 15, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के बाद युवाओं में अचानक होने वाली मौतों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इन मौतों को कोराना वैक्सीन से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए एक अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है। विस्तृत शव परीक्षणों के आधार पर अध्ययन में कहा गया है कि युवाओं की अचानक होने वाली मौतों का कारण कोरोना वैक्सीन न होकर हृदय रोग है।

कारण

क्या रहा है अचानक मौतों का कारण?

AIIMS के अध्ययन के अनुसार, 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों में अचानक होने वाली मौतों में से 42.6 प्रतिशत मौतें हृदय रोगों के कारण हुईं। इनमें से लगभग 85 प्रतिशत मौतें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण हुईं। अन्य कारणों में हृदय की संरचनात्मक असामान्यताएं, जन्मजात स्थितियां और हृदय की मांसपेशियों में सूजन शामिल थे। श्वसन संबंधी रोग लगभग 21.3 प्रतिशत अचानक होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार थे, जिनमें निमोनिया और तपेदिक मुख्य कारण थे।

सबूत

मौतों के लिए कोरोना वैक्सीन के जिम्मेदार होने के कोई सबूत नहीं

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए या वैक्सीन लगवा चुके लोगों में अचानक होने वाली मौतों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं पाई गई। अध्ययन किए गए मामलों में से केवल 4.3 प्रतिशत ही पहले कोराेना वायरस से संक्रमित हुए थे और 82.8 प्रतिशत लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई थी। करीब एक साल तक किए गए इस अध्ययन में अचानक मौत का शिकार हुए 100 शवों का परीक्षण किया गया था।

Advertisement

बयान

मौतों में वैक्सीन संबंधी जटिलताओं को नहीं मिले सबूत- डॉ अरावा

AIIMS में पैथोलॉजी के प्रोफेसर डॉ सुधीर अरावा ने बताया कि एक साल तक चले इस अध्ययन में लगभग 100 मामलों की जांच की गई और टीके से संबंधित जटिलताओं के कोई सबूत नहीं मिले। केवल एक मामले में मायोकार्डिटिस की शिकायत दर्ज की गई। अध्ययन में उम्र के आधार पर अंतर भी उजागर हुए। अचानक मौत का शिकार हुए 46 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के तीन-चौथाई लोगों की मौत हृदय रोग के कारण हुईं थी।

Advertisement

तथ्य

अचानक मौतों का अधिक शिकार हुई महिलाएं

अध्ययन में यह भी पाया गया कि युवा वर्ग में अचानक होने वाली मौतों में महिलाओं का अनुपात वृद्ध वयस्कों की तुलना में अधिक था। यह अध्ययन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन दावों का खंडन करता है कि कोरोना वैक्सीन अचानक होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार हैं। डॉक्टर इस बात पर जोर देते हैं कि खराब आहार, व्यायाम की कमी और तनाव जैसे जीवनशैली संबंधी कारक युवाओं में हृदय रोग के प्रमुख कारण बने हुए हैं।

Advertisement