Page Loader
आतंकी संगठन की कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों को धमकी, कहा- कश्मीर छोड़ो, नहीं तो मारे जाओगे
आतंकी संगठन की कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों को धमकी, कहा- कश्मीर छोड़ो, नहीं तो मारे जाओगे

आतंकी संगठन की कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों को धमकी, कहा- कश्मीर छोड़ो, नहीं तो मारे जाओगे

May 16, 2022
10:35 am

क्या है खबर?

कश्मीर में हिंदुओं की लक्षित हत्याओं के बीच एक आतंकी संगठन ने कश्मीरी पंडितों और बाहर से आए प्रवासियों को धमकी दी है। लश्कर-ए-इस्लाम नामक आतंकी संगठन ने अपनी इस धमकी में इन लोगों को कश्मीर छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने को कहा है। आतंकी संगठन ने ये धमकी ऐसे समय पर दी है जब कश्मीरी पंडितों पर बढ़ते हमलों के बीच सरकार ने उनके इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का ऐलान किया है।

धमकी

कश्मीर में एक और इजरायल बनाना चाहते हैं कश्मीरी पंडित- लश्कर

पुलवामा के हवाल स्थित प्रवासी कॉलोनी के अध्यक्ष के नाम जारी की गई अपनी धमकी में लश्कर-ए-इस्लाम ने कहा है कि सभी प्रवासी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एजेंट कश्मीर छोड़ दें या मौत का सामना करें। उसने आगे कहा, "कश्मीरी पंडितों के लिए (कश्मीर में) कोई जगह नहीं है, जो कश्मीरी मुस्लिमों को मारने के लिए कश्मीर में एक और इजरायल बनाना चाहते हैं। अपनी सुरक्षा दोगुनी-तिगुनी कर दो, लक्षित हत्याओं के लिए तैयार रहो। तुम मरोगे।"

हत्या

गुरूवार को आतंकियों ने की थी कश्मीर पंडित की हत्या

लश्कर-ए-इस्लाम ने ये धमकी ऐसे समय पर जारी की है जब एक कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद घाटी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरूवार को बडगाम में आतंकियों ने तहसीलदार के दफ्तर में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी। राहुल राज्य के राजस्व विभाग में काम करते थे। पुलिस ने अनुसार, दोपहर में दो आतंकी चदूरा स्थिति तहसीलदार के दफ्तर में घुसे और बेहद करीब से राहुल को गोली मार दी।

प्रदर्शन

राहुल की हत्या के बाद सड़कों पर उतर आए थे कश्मीरी पंडित

भट की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों को इस्तेमाल करना पड़ा था। राहुल के घर पर जुटे कश्मीर पंडितों ने कहा था कि सरकार पुनर्वास के नाम पर युवा कश्मीरी हिंदुओं को बलि का बकरा नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनका घाटी में फिर से बसने का सपना चकनाचूर कर दिया है।

सरकार के कदम

बढ़ाई जाएगी कश्मीरी पंडितों के आवासीय इलाकों की सुरक्षा, सुरक्षित जगह पर पोस्टिंग होगी

कश्मीरी पंडितों के इस विरोध-प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को ऐलान किया कि कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों के आवासीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने राहुल की हत्या और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ बल के प्रयोग की जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों के अंदर सभी कश्मीरी पंडितों की पोस्टिंग सुरक्षित इलाकों में कर दी जाएगी।