Page Loader
हैदराबाद: पेट्रोल न मिलने पर घोड़े पर बैठकर ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, देखें वीडियो
तेलंगाना के हैदराबाद में घोड़े पर ऑर्डर पहुंचाने निकला जोमैटो कर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद: पेट्रोल न मिलने पर घोड़े पर बैठकर ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2024
12:19 pm

क्या है खबर?

नए हिट-एंड-रन कानून के विरोध में ट्रक और बस चालकों की हड़ताल के कारण तेलंगाना में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां हैदराबाद में पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन से तंग आकर जोमैटो का डिलीवरी बॉय घोड़े पर बैठकर खाना डिलीवर करने निकल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पर लोग जोमैटो का बैग टांगे घोड़े पर बैठे व्यक्ति को देखकर आश्चर्य से भर गए। कुछ लोगों ने उससे सवाल भी किया।

समस्या

3 घंटे तक पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़ा रहा था डिलीवरी बॉय

NDTV के मुताबिक, डिलीवरी बॉय से कुछ लोगों ने घोड़े पर खाना डिलीवरी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह 3 घंटे तक पेट्रोल पंप पर खड़ा रहा, लेकिन पेट्रोल नहीं मिला। बता दें कि ट्रक चालकों की हड़ताल से देशभर में सोमवार को पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित हुई। अन्य शहरों की तरह हैदराबाद में भी पेट्रोल और डीजल के लिए पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। इससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई।

ट्विटर पोस्ट

घोड़े पर ऑर्डर पहुंचाने जाता जोमैटो का डिलीवरी बॉय