LOADING...
तेलंगाना: हनमकोंडा में कार और ट्रक की टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत
तेलंगाना में सड़क हादसे में परिवार के 4 सदस्यों की मौत

तेलंगाना: हनमकोंडा में कार और ट्रक की टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2023
10:22 am

क्या है खबर?

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी UNI के मुताबिक, हादसा एल्कातुर्थी मंडल के पंचीकल्पेट गांव के पास हनमकोंडा-करीमनगर राष्ट्रीय राजमार्ग उस समय हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना

मंदिर के दर्शन को जा रहा था परिवार

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय कार में 2 परिवारों के 7 लोग सवार थे, जो इटुनगरम से राजन्ना सिरसिल्ला स्थित वेमुलावाडा मंदिर के दर्शन को जा रहे थे। हादसे के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल MGM अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में कंतैया (72), मनथेना शंकर (60), भरत (29) और ममदाना (16) शामिल हैं।

हादसा

मदद को रुके व्यक्ति और घायल की कुचलकर मौत

तेलंगाना में ही शुक्रवार सुबह जडचेरला-कोडाड राजमार्ग पर मरचला गांव के पास 25 वर्षीय नवाज को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तेलंगाना टुडे के मुताबिक, कलवाकुर्थी के रहने वाले नवाज बुरी तरह घायल होकर सड़क पर चिल्ला रहे थे, तभी बोलेरो से वहां से गुजर रहे 30 वर्षीय अशोक उनकी मदद करने पहुंचे। तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।