तमिलनाडु में पटाखा कारखाने में भीषण धमाका; 6 लोगों की मौत, कई घायल
क्या है खबर?
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा बनाने वाले कारखाने में भीषण विस्फोट हो गया है। इस घटना में 6 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई घायल हुई हैं।
विस्फोट इतना भयावह था कि कारखाने का एक बड़ा कमरा भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त कारखाने में कई लोग काम कर रहे थे, इस वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
फिलहाल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान जारी है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई जिसके कारण विस्फोट हुआ है।
कारखाने के जिस कमरे में धमाका हुआ, वह पूरी तरह जलकर राख हो गया है। धमाके की आवाजा सुनते ही आसपास के लोग भी राहत कार्य में जुट गए हैं। अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
पिछले हादसे
विरुधनगर में पहले भी हुए ऐसे हादसे
पहले भी विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में 2 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई थीं।
एक धमाका विरुधुनगर के शिवकाशी और दूसरा कम्मापट्टी गांव में हुआ था। हादसे में कई मृतकों की शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई है।
उस समय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।