Page Loader
तमिलनाडु: विरुधुनगर में 2 पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके से 11 की मौत, बढ़ सकती हैं संख्या
तमिलनाडु के विरुधुनगर में 2 पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके से 11 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

तमिलनाडु: विरुधुनगर में 2 पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके से 11 की मौत, बढ़ सकती हैं संख्या

लेखन गजेंद्र
Oct 17, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को 2 अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में धमाका होने से 9 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गईं, जबकि कई घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर के शिवकाशी और दूसरा विस्फोट जिले के कम्मापट्टी गांव में हुआ है। मृतकों की संख्या कम्मापट्टी में अधिक है। पुलिस और अग्निशमन दल की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसा

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों के पास वैध लाइसेंस था। पुलिस का कहना है कि धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए 3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। बता दें कि कुछ दिन पहले 9 अक्टूबर को तमिलनाडु के वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में अरियालुर पटाखा यूनिट में धमाका हुआ था, जिसमें 11 की मौत हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद राहत कार्य में लगे अग्निशमन दल के कर्मचारी