तमिलनाडु रेल हादसा: NIA को साजिश का शक, पटरियों में छेड़छाड़ की आशंका जताई- रिपोर्ट
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास 11 अक्टूबर की रात मैसूर-दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को किसी साजिश का शक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA का मानना है कि ये हादसे पटरियों में तोड़फोड़ या छेड़छाड़ की वजह से हुआ है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। बता दें कि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए थे।
NIA को क्या शक है?
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है, "NIA को संदेह है कि दुर्घटना की वजह पटरियों में तोड़फोड़ हो सकती है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक से बोल्ट और अन्य सामान गायब थे, जिससे गड़बड़ी का संदेह पैदा होता है। साथ ही माना जा रहा है कि ट्रैक पर हथौड़े से तोड़फोड़ की गई थी।" हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
कैसे हुआ था हादसा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 12578 बागमती सुपरफास्ट को रात 8:27 बजे पोन्नेरी स्टेशन से कावरापेट्टई जाने के लिए हरी झंडी दी गई थी। कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय लोको पायलट को भारी झटका लगा और ट्रेन मेन लाइन की जगह लूप लाइन में घुसकर मालगाड़ी से टकरा गई। इससे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान इंजन के बगल में खड़ी पार्सल वैन में आग लग गई।