
चेन्नई: मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतरी मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन, 19 घायल
क्या है खबर?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास शुक्रवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा घटित हुआ।
चेन्नई रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कावरापेट्टई स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद मैसूर-दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
इससे उसमें सवार 19 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बचाव और राहत टीमों ने घायलों को डिब्बों से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसा
कैसे घटित हुआ हादसा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 12578 बागमती सुपरफास्ट को रात 8:27 बजे पोन्नेरी स्टेशन से कावरापेट्टई जाने के लिए हरी झंडी दी गई थी।
कावरापेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय लोको पायलट को भारी झटका लगा और ट्रेन मेन लाइन की जगह लूप लाइन में घुसकर मालगाड़ी से टकरा गई।
इससे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान इंजन के बगल में खड़ी पार्सल वैन में आग लग गई, लेकिन उसे जल्द ही बुझा दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Drone visuals of Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express (#BagmatiExpress) had a rear collision with a goods train, yesterday evening. #traincollsion #TrainAccident
— 𝐏𝐫𝐚𝐭𝐢𝐤 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 (@PratikSingh_) October 12, 2024
pic.twitter.com/n9OjzfSJnr
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें आग लगने का वीडियो
Mysore-Darbanga Baghmati Express collided with a goods train standing near Kavararipettai. Rescue operations are intense.#TrainAccident | #Kavaraipettai | #IndianRailways | pic.twitter.com/Jm9g71qW2m
— Ranjith Kannan (@PaRanjithKannan) October 11, 2024
बचाव कार्य
घटना के बाद शुरू किया गया बचाव और राहत कार्य
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। बचाव टीमों ने उन्हें डिब्बों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और दक्षिण रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) भी घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शनिवार सुबह तक रेल दुर्घटना स्थल पर स्थिति की निगरानी की।
आदेश
मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए भी दिए आवश्यक निर्देश
हादसे के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के साथ बचाव कार्यों की निगरानी करने के आदेश दिए।
उन्होंने तिरुवल्लूर जिला प्रशासन और दक्षिण रेलवे के अधिकारियों को प्रभावित यात्रियों को सभी चिकित्सा और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने, सुरक्षित यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और बचाव कार्यों में तेजी लाने के भी आदेश दिए। इससे मौके पर अधिकारियों का जमघट लग गया।
हेल्पलाइन
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद भारतीय रेलवे की ओर से आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए।
इसके तहत चेन्नई डिवीजन के लिए 04425354151, 04424354995, समस्तीपुर 8102918840, दरभंगा 8210335395, दानापुर 9031069105, बरौनी के लिए 8252912043 और पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए 7525039558 नंबर जारी किए गए।
हादसे के बाद धनबाद-अलापुझा एक्सप्रेस और जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया। इससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्पेशल ट्रेन
बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए चलाई स्पेशन ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस ट्रेन में फंसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया।
यह ट्रेन तड़के 4:45 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यात्रियों को प्रतीक्षा के दौरान भोजन और पानी की व्यवस्था भी की गई।
इससे पहले सभी यात्रियों को वैक्ल्पिक वाहनों के जरिए चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया गया और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया।