तमिलनाडु: मतदान के लिए चेन्नई से घर जाना चाहते थे लोग, बस न मिलने पर हंगामा
क्या है खबर?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार रात को अलग नजारा दिखा। यहां मतदान न कर पाने की संभावना को देखते हुए लोगों ने बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मतदान में भाग लेने के लिए कई मतदाता चेन्नई से अपने गृहनगर जाना चाहते थे, लेकिन बस न मिलने से नाराज हो गए।
इसके बाद यात्रियों ने केलंबक्कम बस स्टैंड पर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा
क्यों नाराज हुए यात्री?
रिपोर्ट के मुताबिक, मतदान के लिए अपने घर जाने को करीब 500 लोग गुरुवार रात 11:00 बजे केलंबक्कम बस स्टैंड पहुंचे थे।
यहां रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक बसें चलनी थीं, लेकिन बस स्टैंड के अधिकारियों ने बताया कि बसें सुबह 4:00 बजे के बाद चलेंगी।
इससे यात्री नाराज हो गए और उन्होंने चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनको तितर-बितर करने की कोशिश की।
सुलह
बसों की व्यवस्था करने के बाद शांत हुए यात्री
यात्रियों की नाराजगी देखते हुए परिवहन निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन यात्री अपनी मांग छोड़ने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद अधिकारियों ने त्रिची के लिए 2 बसें और अन्य गंतव्यों के लिए अन्य बसों का इंतजाम किया, जिसके बाद यात्री शांत हुए।
बता दें कि तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो जाएगा। दोपहर 12:00 बजे तक यहां 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।