
तमिलनाडु: छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में कलाक्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेज के सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार
क्या है खबर?
तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित कलाक्षेत्र प्रतिष्ठान के सहायक प्रोफेसर हरि पदमन को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर पर पूर्व छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, हरि छात्रों के साथ हैदराबाद दौरे पर थे और रविवार को चेन्नई लौटने के बाद से वह फरार थे।
मामले में प्रोफेसर समेत 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छात्र परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉलेज को 6 अप्रैल तक बंद कर दिया गया था।
कार्रवाई
क्या है मामला?
कलाक्षेत्र ट्रस्ट का रुक्मणी देवी फाइन आर्ट्स कॉलेज चेन्नई में है। यह भारतीय पारंपरिक नृत्य कलाओं की शिक्षा देता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है।
यहां के सहायक प्रोफेसर हरि पर एक पूर्व छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसके अलावा कॉलेज निदेशक रेवती रामचंद्रन और नृत्य विभाग के प्रमुख जॉक्लिन मेनन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगा है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कॉलेज का दौरा कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंपी है।