कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु में 10-24 मई तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में दो हफ्तों के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में 10 मई से लेकर 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण ऐसी स्थिति हो गई है कि लॉकडाउन लगाने के फैसले को टाला नहीं जा सका। बता दें कि शुक्रवार को ही राज्य के नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पद की शपथ ली थी।
शनिवार और रविवार को पूरे दिन खुली रहेंगी दुकानें
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि लॉकडाउन 10 मई को सुबह 4 बजे लागू हो जाएगा और 24 मई की सुबह 4 बजे तक जारी रहेगा। लॉकडाउन से पहले जरूरी सामान की खरीदारी के लिए शनिवार और रविवार को पूरे दिन दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन लागू होने के बाद राशन, चाय, मांस-मछली और सब्जियों की दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर तक खुल सकेंगी। इनके अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।
लॉकडाउन में सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी
रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी और टेक-अवे की छूट होगी। होटल में रुके लोगों को उनके कमरे तक खाना पहुंचाना होगा। इसके अलावा आम लोगों के लिए होटल पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल काम के सिलसिले में तमिलनाडु आने वाले लोगों के लिए और मेडिकल कारणों से होटल खोले जा सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान राज्य में सभी प्रकार के धार्मिक, मनोरंजक, राजनैतिक, शैक्षिक और खेलकूद के कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। मॉल, क्लब और बार भी बंद रहेंगे।
बसें, टैक्सी और ऑटो सेवा पर रहेगी रोक
लॉकडाउन की अवधि में राज्य और केंद्र सरकार और निजी क्षेत्र के केवल वही कार्यालय खुले रहेंगे, जो जरूरी सेवाओं के तहत आते हैं। राज्य में बसों, टैक्सी और ऑटो की सेवाओं पर रोक रहेगी। जरूरी काम के लिए पास लेकर सफर किया जा सकेगा।
तमिलनाडु में क्या है संक्रमण की स्थिति?
तमिलनाडु में बीते दिन कोरोना के 26,465 नए मामले सामने आए और 197 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 13,23,965 पहुंच गई है। इनमें से 1,35,355 सक्रिय मामले हैं, 11,73,439 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 15,171 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में बीते महीने ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और उसके बाद से संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा जा रहा है।
कर्नाटक और केरल भी लगा चुके लॉकडाउन
तमिलनाडु से पहले उसके दो पड़ोसी राज्य केरल और कर्नाटक भी लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं। केरल में जहां 8 से 16 मई तक लॉकडाउन रहेगा, वहीं कर्नाटक में सरकार ने दो हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया है। यहां भी तमिलनाडु की तरह 10 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। बता दें कि कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोझ बढ़ा है।