
तमिलनाडु: विलुप्पुरम में मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर तनाव, प्रशासन ने किया सील
क्या है खबर?
तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश को लेकर 2 जातियों के बीच टकराव बढ़ता देख प्रशासन ने मंदिर को सील कर दिया है।
मेलपाथी गांव में सवर्ण जाति और दलितों के बीच मंदिर में पूजा करने को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद को देखते हुए जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने मंदिर को सील करने का आदेश जारी किया।
अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंदिर पर आदेश चस्पा किया और ताला लगाया।
विवाद
क्या है मामला?
गांव के मंदिर में प्रवेश को लेकर अप्रैल में भी काफी हंगामा हुआ था। यहां सवर्ण जाति के लोगों ने दलित जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया था।
इसके बाद दलित समुदाय के लोगों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
18 मई को कुछ ग्रामीणों में जिलाधिकारी से मिलकर मंदिर में प्रवेश को लेकर कदम उठाने की मांग की थी।