DCW से 223 कर्मचारियों को हटाने पर स्वाति मालीवाल नाराज, बोलीं- कर्मचारियों में रेप-एसिड अटैक पीड़ित
क्या है खबर?
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) से हटाए गए 223 कर्मचारियों के मामले पर DCW की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने गुरुवार को निकाले गए कर्मचारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों के साथ मिलकर आयोग ने शानदार काम किया है और 1.70 लाख मामलों की सुनवाई की है।
इसके साथ 181 हेल्पलाइन ने 40 लाख से ज्यादा कॉल का जवाब दिया है।
नाराजगी
उपराज्यपाल के आदेश को तुगलकी फरमान बताया
मालीवाल ने कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि इन कर्मचारियों में अधिकतर रेप पीड़िता, एसिड अटैक पीड़िता और घरेलू हिंसा पीड़िता हैं, जिन्होंने अपने आपको संभाला है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए सभी संविदा कर्मियों को निकालने के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि महिला आयोग में मौजूदा समय में 90 कर्मचारी हैं, जिसमें सिर्फ 8 स्थायी हैं और बाकी संविदा पर हैं। इनसे कैसे काम चलेगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, स्वाति मालीवाल की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के LG द्वारा DCW के सारे कॉंट्रैक्ट स्टाफ को हटाने के तुग़लकी फ़रमान पर AAP राज्यसभा MP और पूर्व DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/jJOqKHwR5q
— AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2024