LOADING...
विकलांग लोगों पर मजाक बनाने वाले कॉमेडियन्स को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- माफी मांगों
विकलांग लोगों पर मजाक करने वालों को फटकार

विकलांग लोगों पर मजाक बनाने वाले कॉमेडियन्स को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- माफी मांगों

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2025
12:14 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उन हास्य कलाकारों को निशाने पर लिया, जो अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो में विकलांग लोगों पर मजाक बनाते हैं। कोर्ट ने ऐसे सभी कलाकारों को सोशल मीडिया पर माफी मांगने को कहा है और जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। कोर्ट की टिप्पणी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (SMA) क्योर फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए आई है, जिसमें समय रैना, विपुन गोयल, सोनाली ठक्कर समेत अन्य पर दिव्यांग पर चुटकुले बनाने का आरोप था।

कोर्ट

कोर्ट ने क्या कहा?

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने हास्य कलाकारों से कहा, "आपने कोर्ट के समक्ष जो माफी मांगी है, वही माफी अपने सोशल मीडिया के समक्ष भी दीजिए।" कोर्ट ने प्रभावशाली लोगों से एक हलफनामा दायर करने को भी कहा है, जिसमें वे विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने प्लेटफार्मों का उपयोग करेंगे और उसमें उठाए जा सकने वाले कदमों का विवरण देंगे।

बयान

दूसरों पर हंसना संवेदनशीलता का उल्लंघन

कोर्ट ने कहा, "हम खुद पर हंसते हैं, लेकिन जब दूसरों पर हंसने लगते हैं तो संवेदनशीलता का उल्लंघन करते हैं। सामुदायिक स्तर पर, जब हास्य उत्पन्न होता है, तो यह समस्या बन जाता है। यही बात आज के तथाकथित प्रभावशाली लोगों को ध्यान में रखनी चाहिए। वे भाषण का व्यवसायीकरण कर रहे हैं। समुदाय का इस्तेमाल किसी खास वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं होना चाहिए। यह केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि व्यावसायिक भाषण है।"

ट्विटर पोस्ट

कोर्ट में वकीलों ने समय रैना के साथ सेल्फी ली

जुर्माना

जुर्माने की रकम विकलांगों पर खर्च होगी

न्यायमूर्ति कांत ने पूछा कि हास्य कलाकारों पर कितना जुर्माना लगाना चाहिए। इस पर वकील ने कहा, "हम इसे पीठ पर ऊपर छोड़ते हैं और इसका लाभ विकलांग समूहों को मिलना चाहिए।" न्यायमूर्ति कांत ने कहा, "विकलांगों के बाद यह महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों के बारे में हो सकता है...इसका अंत कहां होगा?" कोर्ट ने हास्य कलाकारों से कहा कि वे अपने यूट्यूब, पॉडकास्ट और अन्य प्लेटफॉर्म पर माफी मांगे, संदेश घर-घर पहुंचाइए और जागरूकता बढ़ाएं।

विवाद

क्या है मामला?

कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कि उन्होंने अपने दो वीडियो में SMA से पीड़ित मरीजों के इलाज का मजाक उड़ाया है और अंधे तथा टेढ़ी आंखों वाले लोगों के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी की है। याचिका को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी के मामलों के साथ सूचीबद्ध की गई थी, जिन्होंने समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के संबंध में अलग-अलग दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की थी।