सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत बढ़ाने की याचिका पर नहीं होगी तत्काल सुनवाई
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया।
अवकाश पीठ ने कहा कि अगर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेते हैं तो यह उचित होगा। इसके साथ ही पीठ ने केजरीवाल की अर्जी को CJI के पास भेज दिया है।
केजरीवाल ने चिकित्सा आधार पर जमानत अवधि को 7 दिन तक बढ़ाने की मांग की थी।
सुनवाई
2 जून को आत्मसमर्पण करेंगे केजरीवाल
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि चिकित्सा आधार पर 7 दिन की जमानत 1 जून को समाप्त हो रही है, इसलिए इस पर जल्द सुनवाई हो।
केजरीवाल ने कुछ जरूरी चिकित्सा जांचों के लिए 9 जून तक का समय कोर्ट से मांगा है। केजरीवाल ने कहा कि वह अंतरिम जमानत के दौरान सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
कोर्ट अगर केजरीवाल की जमानत नहीं बढ़ाता है तो उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा।
आरोप
शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए हैं केजरीवाल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की शराब नीति के कथित घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था।
पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती रही और वे 10 मई को जेल से बाहर आने से पहले तक 50 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे।