Page Loader
सुप्रीम कोर्ट का जोशीमठ पर तत्काल सुनवाई से इंकार, याचिका पर सुनवाई अब 16 जनवरी को
सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ से संबंधित याचिका पर तत्काल सुनवाई न कर 16 जनवरी की तारीख तय की (तस्वीरः विकिमीडिया)

सुप्रीम कोर्ट का जोशीमठ पर तत्काल सुनवाई से इंकार, याचिका पर सुनवाई अब 16 जनवरी को

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। सुनवाई 16 जनवरी को होगी। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने याचिकाकर्ता स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से मना कर दिया। याचिका में उत्तराखंड के लोगों के लिए वित्तीय सहायता और मुआवजे की मांग भी की गई है।

आपदा

कोर्ट ने कहा- हर जरूरी चीज सीधे अदालत नहीं आनी चाहिए

जमीन में धंसते जोशीमठ की वजह से इलाके में लोग काफी डरे हुए हैं। अभी तक 4,000 लोगों को यहां से बाहर निकाला जा चुका है। इसी सिलसिले में दायर याचिका पर कोर्ट ने कहा कि हर जरूरी चीज सीधे अदालत नहीं आनी चाहिए। देश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई संस्थाएं भी इनको देखने के लिए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि यह भू-धंसाव अत्यधिक औद्योगिकरण से हो रहा है। बता दें कि स्थानीय लोग भी प्रशासन से नाराज हैं।