LOADING...
सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की
CJI पर जूता फेंकने की कोशिश

सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की

लेखन गजेंद्र
Oct 06, 2025
01:20 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। आरोपी का नाम राकेश किशोर है। उसने एक सुनवाई के दौरान CJI गवई पर जूता उतारकर फेंकने की कोशिश की थी। हालांकि, कोर्ट के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी चिल्लाता रहा कि सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना

CJI ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की

बार एंड बेंच के मुताबिक, CJI की अध्यक्षता वाली पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, तभी यह वाकया हुआ। हालांकि, CJI घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कोर्ट में उपस्थित वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा।ॉ उन्होंने कहा, "इन सब बातों से विचलित मत होइए। हम विचलित नहीं हैं। इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।"

विवाद

आखिर क्या है विवाद, जिससे वकील ने CJI पर हमले की कोशिश की?

CJI की पीठ ने 16 सितंबर को मध्य प्रदेश के जावरी मंदिर में 7 फुट ऊंची सिर कटी विष्णु मूर्ति को पुनर्स्थापित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। मूर्ति खजुराहो स्मारक समूह का हिस्सा है। CJI ने तब याचिकाकर्ता से कहा था, "जाओ और देवता से कुछ करने को कहो। तुम कहते हो कि तुम भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो। तो जाओ और प्रार्थना करो। यह पुरातात्विक स्थल है, इसलिए ASI अनुमति देगा। माफ करना।"

जानकारी

CJI ने बयान पर दी थी सफाई

CJI के बयान का उस समय काफी विरोध हुआ था, जिसके बाद CJI ने एक सुनवाई के दौरान कहा था, "मेरी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मेरा कोई अनादर करने का इरादा नहीं था।"