
सुप्रीम कोर्ट ने NEET पेपर लीक मामले में NTA को नोटिस जारी किया
क्या है खबर?
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक के आरोपों के बीच दोबारा से परीक्षा आयोजित कराने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
मामले पर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है।
इस बीच पीठ ने काउंसिलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए स्थगित की गई है।
सुनवाई
कोर्ट ने क्या कहा?
लाइव लॉ के मुताबिक, न्यायमूर्ति अमानुल्लाह ने NTA के वकील से कहा कि पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए जवाब चाहिए।
उन्होंने कहा कि आपको कितना समय चाहिए? फिर से खुलने पर तुरंत? वरना, काउंसलिंग शुरू होगी।
वकील ने याचिका को पहले की एक याचिका के साथ संलग्न करने की मांग की, जिसपर 17 मई को मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अगुवाई वाली पीठ ने नोटिस जारी किया है।
पीठ ने दोनों याचिकाओं को संलग्न कर 8 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया।
विवाद
क्या है मामला?
NEET स्नातक के प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बीच 1 जून को परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले शिवांगी मिश्रा समेत 9 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।
छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह विरोध परीक्षा परिणाम आने के बाद और तेज हो गया।
छात्रों ने परीक्षा परिणाम में भी धांधली का आरोप लगाया है। मामले में 8 जुलाई को CJI सुनवाई करेंगे।