Page Loader
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की खिड़कियों के कांच टूटे
अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (तस्वीर: ट्विटर/@SushilkOfficial)

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की खिड़कियों के कांच टूटे

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को अयोध्या के पास सोहावल में पथराव हुआ। इससे ट्रेन की कई खिड़कियों के कांच टूट गए। पथराव ट्रेन के अयोध्या धाम स्टेशन से छूटते ही कैंट पार करते हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल (RPF) और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, यात्रियों में पथराव के बाद से दहशत है।

पथराव

कारण जानने में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अयोध्या से सोहावल के बीच वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर कुछ बकरियों की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसी स्थान पर पथराव हुआ है। ऐसे में आशंका है कि चरवाहों ने पथराव किया होगा। हालांकि, अभी पुलिस कारणों की जांच कर रही है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भी ट्रेन पर पथराव हो चुका है।

ट्विटर पोस्ट

पथराव के बाद खिड़कियों के टूट गए शीशे