गुजरात: 31 अक्टूबर से शुरू होगी स्पाइस जेट की सी-प्लेन सेवा, 1,500 रुपये होगा किराया
क्या है खबर?
गुजरात में पर्यटक अब अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट और नर्मदा नगर जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सुविधा का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने आगामी 31 अक्टूबर से इन दोनों स्थानों के बीच प्रतिदिन दो सी-प्लेन सुविधा का संचालन करने की घोषणा की है।
दोनों सी-प्लेनों का संचालन स्पाइस जेट के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा किया जाएगा।
किराया
1,500 रुपये होगा एक तरफ का किराया- कंपनी
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार स्पाइस जेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) अजय सिंह ने बताया कि सी-प्लेन सेवा के लिए यात्रियों को एक तरफ की यात्रा के लिए उड़ान योजना के तहत 1,500 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा।
कंपनी इन उड़ानों में 15 सीटर ट्विन ओटर 300 विमानों का उपयोग करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर बढ़ती पर्यटकों की संख्या और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह निर्णय किया है।
जानकारी
30 अक्टूबर से शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग
कंपनी के अनुसार सी-प्लेन सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग आगामी 30 अक्टूबर से स्पाइस शटल की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। प्रत्येक उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन सेवा की शुरुआत होगी।
बयान
भारतीय विमानन इतिहास में बड़ी उपलब्धि होगी सी-प्लेन सेवा- सिंह
CMD सिंह ने कहा, "हमारी पहली सी-प्लेन सेवा भारतीय विमानन इतिहास की बड़ी उपलब्धि होगी। साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन सेवा से यात्रा के समय में 30 मिनट की कमी आएगी। यह बेहतरीन अनुभव होगा, जो पर्यटकों की संख्या में इजाफा करेगा।"
उन्होंने कहा, "छोटे शहरों में हवाई सुविधाओं के लिए हमेशा से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी रही है। इस सेवा के जरिए अन्य शहरों को भी मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है।"
योजना
उड़ान योजना के तहत एयरलाइनों को मिलती है वित्तीय मदद- सिंह
CMD सिंह ने कहा कि यह सेवा उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही है। इसमें केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों द्वारा तय एयरलाइनों को वित्तीय मदद दी जाती है ताकि काम नहीं आने वाले हवाईअड्डों से संचालन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
योजना में विमानों में करीब आधी सीटें सब्सिडी युक्त किराये वाली होती हैं। इससे यात्रियों को सी-प्लेन से यात्रा करना जेब पर भारी नहीं पड़ता है।
मार्ग
18 मार्गों पर सी-प्लेन सुविधा संचालित करेगी कंपनी
CMD सिंह ने बताया कि कंपनी ने उड़ान योजना के तहत कुल 18 मार्ग हासिल किए हैं। इसमें साबरमती रिवर फ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध, अगत्ती-मिनिकॉय, अगत्ती-कवात्ती आदि मार्ग प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने साल 2017 के बाद देश में सी-प्लेन सुविधा शुरू करने के लिए कई परीक्षण किए हैं। स्पाइसजेट नदियों या अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से हवाई संपर्क का पता लगाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है।
जानकारी
इन राज्यों में भी किया जा रहा है परीक्षण
CMD सिंह ने बताया कि स्पाइसजेट उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, अंडमान, लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में भी सी-प्लेन सुविधा शुरू करने के लिए परीक्षण कर रही है। परीक्षण में सफलता मिलने के बाद वहां भी सी-प्लेन सुविधा शुरू की जा सकती है।
सुरक्षा
सुरक्षित विमानों में से एक है ट्विन ओटर-300
CMD सिंह ने बताया कि ट्विन ओटर-300 सबसे बेहतरीन और सुरक्षित विमानों में से एक है। ये विमान इसकी विश्वसनीयता, सामान्य निर्माण, अविश्वसनीय शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग क्षमताओं और उत्कृष्ट बाहरी दृश्यता के लिए प्रसिद्ध है।
ट्विन ओटर-300 विमान ट्विन टर्बोप्रॉप प्रैट एंड व्हिटनी PT6 A-27 इंजन से लैस है।
इनमें नियमित रखरखाव, ओवरहॉलिंग और सीट का नवीनीकरण किया गया है और इसके पास वैध एयरवर्थनेस रिव्यू सर्टिफिकेट (ARC) है।
जानकारी
दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह गुजरात को सी-प्लेन सेवा की सौगात देंगे। इसके लिए सोमवार को स्पाइस जेट टेक्निक का एक ट्विन ओटर-300 सी-प्लेन नर्मदा किनारे केवडिया कॉलोनी पहुंचा गया।