सोनाली फोगाट हत्याकांड: आरोपी सुधीर सांगवान का कुबूलनामा, कहा- संपत्ति हड़पने के लिए की हत्या
क्या है खबर?
हरियाणा भाजपा की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मामले में गिरफ्तार किए गए सोनाली के निजी सहायक सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
उसने कहा है कि सोनाली की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए उसने हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए ही वह सोनाली को शूटिंग के बहाने गुडगांव से गोवा लेकर आया था।
खुलासा
हत्या के लिए दी थी ड्रग्स की ओवरडोज
गोवा पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सुधीर ने सोनाली की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची थी। इसी साजिश के तहत वह सोनाली को गुड़गांव से गोवा लेकर गया था। इसके लिए उसने शूटिंग का बहाना बनाया था, ताकि वहां ले जाकर उनकी हत्या की जा सके।
सुधीर ने यह भी बताया कि सोनाली की हत्या के मकसद से उसे ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया था और इसमें उसने सुखविंदर की मदद ली थी।
योजना
बहुत पहले ही बना ली गई थी सोनाली की हत्या की योजना
पुलिस के अनुसार, सोनाली की हत्या की योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी। इसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत जुटाए हैं।
इतना ही पुलिस को हिसार में सोनाली के घर से तीन डायरियां भी मिली हैं और इन डायरियों का संबंध हत्या से बताया जा रहा है। पुलिस अब इसकी भी जांच में जुटी हुई है।
इधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी
सुधीर के घर भी जा सकती है गोवा पुलिस
सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस सुधीर के रोहतक स्थित घर भी जा सकती है और उसके परिवार से पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए और सबूत जुटाने के लिए घर की तलाशी भी ली जा सकती है।
पृष्ठभूमि
गोवा में की गई थी सोनाली की हत्या
22 अगस्त की रात गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट की हत्या की गई थी।
शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए CBI जांच की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर नुकीली चीजों से हमला किए जाने की पुष्टि हुई थी।
इसी तरह सोनाली के भाई ने गोवा में पूछताछ के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
गिरफ्तारी
मामले में अब तक हुई पांच गिरफ्तारी
इस मामले की जांच अंजुना थाना पुलिस कर रही है। मामले में अब तक सुधीर, सुखविंदर के साथ ही रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब के मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसमें सुधीर और सुखविंद के खिलाफ हत्या तथा अन्य के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
दत्ता प्रसाद ने 12,000 रुपए में ड्रग्स उपलब्ध कराई थी और एडविन ने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया था।
साजिश
लेडीज टॉयलेट में छिपाई थी बची हुई ड्रग्स
गोवा पुलिस ने पूर्व में बताया था कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को पानी में मेथैमफेटामाइन केमिकल मिलाकर जबरन पिलाया था। तीनों ने अपने होटल के कमरे में मेथैमफेटामाइन को सूंघा और सुधीर पानी की बोतल में ड्रग्स कर्लीज क्लब ले गया।
पुलिस ने बताया कि CCTV में सोनाली को सुधीर ड्रग्स पिलाते नजर आ रहा है। इसके बाद दोनों बेसुध सोनाली को टॉयलेट में ले गए थे। उन्होंने बची हुई ड्रग्स को लेडिज टॉयलेट में छिपा दिया था।