
नूह हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर फैली थी भ्रामक जानकारी, सरकार जांच में जुटी
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़कने से करीब 2 हफ्ते पहले से ही सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत जानकारी फैलना शुरू हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री में बढ़ोतरी देखी थी, जो गलत और नफरत बढ़ाने वाली थी।
इंडिया टुडे ने कहा है कि अब सरकार पिछले 2 हफ्तों में शेयर की गई भड़काऊ और गलत जानकारी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है।
समिति
3 सदस्यीय समिति करेगी जांच
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने एक 3 सदस्यीय समिति बनाई है, जो 21 जुलाई के बाद से सोशल मीडिया पर शेयर की गई संवेदनशील पोस्ट की जांच करेगी। इसके बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरती कंटेंट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपीर करते हुए कहा कि वे किसी भी पोस्ट को बिना सोचे-समझे शेयर न करें।
रिपोर्ट
सरकार तैयार कर रही रिपोर्ट
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार पहले से ही नफरती और भड़काऊ कंटेंट शेयर करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रही थी।
इंडिया टुडे के ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) की एक जांच में खुलासा हुआ है कि इन पोस्ट में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ तीखी बयानबाजी होती थी, जिन्हें आपत्तिजनक गानों से और उत्तेजित बनाया जाता था। इसकी वजह से अंतत: हिंसा भड़क उठी।
मौत
हरियाणा हिंसा में 7 की मौत
हरियाणा में 31 जुलाई को फैली सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और काफी संपत्ति को नुकसान हुआ है। नूंह में धारा 144 के साथ कर्फ्यू लगाया गया है।
नूंह, मानेसर, सोहना और पटौदी समेत गुरूग्राम के इलाकों में इंटरनेट प्रतिबंध 5 अगस्त तक बढ़ाया गया है। मामले में अभी तक 45 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वजह
हरियाणा में क्यों भड़की हिंसा?
हिंदू संगठनों ने 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। इसमें बजरंग दल के सदस्य और राजस्थान के जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
इस यात्रा पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस हिंसा की आंच तेजी से गुरुग्राम, पलवल समेत हरियाणा के अन्य इलाकों में भी फैल गई।