Page Loader
मुंबई: "सरस्वती ने आत्महत्या की, मैंने शव के टुकड़े किए", लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोपी
मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोपी ने कहा कि महिला ने पहले ही आत्महत्या कर ली थी

मुंबई: "सरस्वती ने आत्महत्या की, मैंने शव के टुकड़े किए", लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोपी

लेखन आबिद खान
Jun 09, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

मुंबई के सरस्वती वैद्य हत्याकांड के आरोपी ने दावा किया है कि उसने महिला की हत्या नहीं की, बल्कि महिला ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। आरोपी शख्स का कहना है कि उसे डर था कि पुलिस आत्महत्या का केस दर्ज करेगी इसलिए शव के टुकड़े कर दिए। आरोपी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान इन बातों का खुलासा किया है। बता दें आरोपी को कल महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

मामला

क्या है मामला?

दरअसल, मुंबई पुलिस को शिकायत मिली थी कि मीरा रोड स्थित किराए के अपार्टमेंट से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल से मनोज नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। मनोज पर महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने और उन्हें कुकर में उबालने का आरोप है। कोर्ट ने आरोपी 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

बयान

सरस्वती के मुंह से झाग निकल रहा था- आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज साहनी ने दावा किया कि सरस्वती ने 3 जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी ने कहा, "उस दिन जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि सरस्वती बिस्तर पर पड़ी है और जहर खाने की वजह से उसके मुंह से झाग निकल रहा है। मुझे डर लगा कि मेरे ऊपर सरस्वती को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हो जाएगा, इसलिए शव को ठिकाने लगाने लगा।"

आत्महत्या

खुद भी आत्महत्या करना चाहता था आरोपी

मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने पहले शव के टुकड़े किए फिर बदबू न आए इसके लिए उन्हें प्रेशर कूकर में उबाला। पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि मनोज शव के कई टुकड़ों को पहले ही फेंक चुका था। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे इस कृत्य का कोई पछतावा नहीं है और इस पूरे कांड के बाद वो भी आत्महत्या करने की सोच रहा था।

पुलिस

मनोज के दावों पर पुलिस का क्या कहना है?

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मनोज के इन दावों से सहमत नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मनोज बेहद शातिर अपराधी है और वो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि दंपति का कोई दोस्त, रिश्तेदार या दूसरा गवाह नहीं है इस वजह से तथ्यों को सत्यापित करने में काफी मुश्किल आ रही है।