पुंछ मुठभेड़ के पीछे पाकिस्तानी कमांडोज का हाथ होने की आशंका- रिपोर्ट
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ के जंगलों में घुसे आतंकियों के पीछे पाकिस्तानी कमांडोज का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि जितने भीषण तरीके से ये आतंकी लड़ रहे हैं, उससे लगता है कि इन्हें पाकिस्तानी कमांडोज ने प्रशिक्षण दिया है। एजेंसियों ने इन आतंकियों में पाकिस्तान के कमांडो होने की आशंका भी जाहिर की है, हालांकि इसकी पुष्टि उन्हें ढेर किए जाने के बाद ही हो सकेगी।
पुंछ में आठ दिनों से चल रही मुठभेड़, शहीद हुए नौ जवान
गौरतलब है कि पुंछ की मंढेर तहसील स्थित नरखास के जंगलों में पिछले आठ दिन से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। हालिया समय की इस सबसे लंबी और घातक मुठभेड़ में अब तक दो अधिकारियों समेत सेना के नौ जवान शहीद हो चुके हैं। अभी तक किसी आतंकी के मरने की खबर भी नहीं है क्योंकि किसी का शव बरामद नहीं हुआ है। ये स्थिति तब है जब सेना यहां बड़ा अभियान चला रही है।
सुरक्षा बलों ने जताई आशंका- पाकिस्ताना कमांडोज ने प्रशिक्षित किए हैं आतंकी
सेना और स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने NDTV को बताया कि ये बात कि ये आतंकी इतने जवानों को शहीद करने में कामयाब रहे हैं और आठ दिन से सैकड़ों सुरक्षा बलों के हाथ नहीं आ रहे हैं, दर्शाती है कि इन्हें पाकिस्तानी सेना के एलीट कमांडोज ने प्रशिक्षित किया है। वहीं एक अधिकारी ने कहा, "इन आतंकियों में पाकिस्तान कमांडोज भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्हें मारने के बाद ही हम इस बारे में कुछ पुख्ता कह पाएंगे।"
सुरक्षा बलों को सावधानी से कार्रवाई करने के निर्देश
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई सावधानी से करने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अब कोई जवान हताहत न हो, भले ही अभियान फेल हो जाए। माना जा रहा है कि आतंकियों को एक इलाके में घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि वे सेना के पैरा कमांडोज और हेलीकॉप्टर्स की मदद से आतंकियों को ढेर करने में कामयाब रहेंगे।
कश्मीर में बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां
बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। इसका एक बड़ा कारण अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। इस कब्जे ने आतंकियों में एक नया जोश भरने का काम किया है, वहीं अफगानिस्तान में जीत के बाद पाकिस्तान अब उनका रुख कश्मीर की तरफ करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए कश्मीर में आतंकियों को हथियार भी प्रदान कर रहा है।
गृह मंत्री ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह घुसपैठ और भारत में आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने से बाज नहीं आता है तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम दोबारा उठाया जा सकता है। गोवा में शाह ने कहा कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब (सर्जिकल स्ट्राइक) दिया गया था और आगे भी ऐसा किया जा सकता है। अब सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा।