जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 12 घंटों में जैश के कमांडर समेत पांच आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम और पुलवामा जिले में हुई दो मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। जिन आतंकियों को ढेर किया गया है उनमें जैश का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस महीने अभी तक 11 मुठभेड़ों में 21 आतंकी मारे जा चुके हैं।
पुलवामा में मार गिराए गए चार आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी थी कि पुलवामा जिले के नायरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों का खात्मा करने में सफलता हासिल की है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद बरामद हुआ है। वहीं बडगाम जिले में एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को ढेर किया गया है।
आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी थी गोली
इससे पहले शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के हसनपोरा बिजभेरा इलाके में अज्ञात आतंकियों ने एक 53 वर्षीय पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शहीद पुलिसकर्मी की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को इसकी सजा मिलेगी।
बडगाम में पहले भी ढेर किए थे आतंकी
इसी महीने की शुरुआत में बडगाम में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। ये तीनों जैश से जुड़े हुए थे और इनमें से एक आतंकी कई आम नागरिकों पर हमलों का दोषी था। इनके पास से हथियार और कई दस्तावेज बरामद हुए थे।
पिछले साल मारे गए थे 184 आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह के अनुसार, 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 100 सफल आतंकवादी विरोधी अभियान चलाए गए थे। इन अभियानों में 184 आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से 44 शीर्ष कमांडर थे और 20 विदेशी थे। DGP सिंह ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों के दम पर जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से को लगातार होने वाले आतंकी हमलों से मुक्त कर दिया गया है और आतंकियों का सफाई अभियान अभी भी जारी है।
2021 में भर्ती हुए थे नए 134 आतंकी
DGP सिंह के अनुसार, "2021 में जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए थे, जिनमें से 72 मार दिए गए और 22 को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आतंकवाद में सहायता करने और दूसरे मामलों में 497 लोगों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया।"उन्होंने बताया कि पिछले साल 44 टॉप कमांडर भी मारे गए थे। जिनमें से 26 लश्कर-ए-तैयबा, 10 जैश-ए-मोहम्मद, सात हिजबुल मुजाहिद्दीन और एक आतंकवादी अल-बदर से संबंधित था।