उत्तर प्रदेश: बदायूं में स्कूल बस और वैन में टक्कर, 6 बच्चों सहित 7 की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक स्कूल बस और स्कूल वैन की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 6 बच्चों समेत बस के ड्राइवर की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 16 बच्चे घायल भी हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
बस ड्राइवर और उनकी बेटी की भी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाहर नगला म्याऊं उसावां मार्ग स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की बस और एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी नवीगंज के पास बस और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बस ड्राइवर के साथ ही उसी बस में सवार उनकी बेटी की भी मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
दोनों स्कूल वाहनों की गति थी काफी तेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्कूली वाहनों की गति काफी तेज थी, जिससे दोनों वाहन चालक हादसे के समय अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर सके और भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां चीख-पुकार मच गई। एक बच्चे का कहना है कि बस चालक किसी और से बस चलवा रहा था। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।