दिल्लीः आरोपियों ने जिस रास्ते पर लड़की को कार से घसीटा, वहां थे दो पुलिस थाने
दिल्ली में नए साल पर युवती को कार से घसीटने की घटना में एक नई जानकारी सामने आई है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रास्ते से युवती को कार में बैठे आरोपी दूर तक घसीटते हुए ले गए थे, उस रास्ते पर दो पुलिस थाने पड़ते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन थानों की कम से कम सात या उससे अधिक पुलिस वैन रास्ते में होनी ही चाहिए थीं।
चश्मदीदों ने बताया, पुलिस ने शिकायत पर ध्यान ही नहीं दिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने नए साल पर 16,500 पुलिसकर्मियों को राजधानी में तैनात किया था, लेकिन उस घटना को किसी ने नहीं देखा और महिला को कार सवार पांच लोग 12 किलोमीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटते ले गए। एक चश्मदीद ने बताया, वह कार रोकने के लिए चिल्लाया, पुलिस को PCR पर फोन किया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मामले में AAP ने दिल्ली पुलिस पर एक भाजपा नेता को बचाने का आरोप लगाया है।