नए साल पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 18,000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 18,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई है।
बता दें कि पिछले साल दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर कुल 657 चालान किए गए थे।
सुरक्षा
2,500 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया, "हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। शनिवार को पूरे शहर में 16,500 से अधिक जवानों को नए साल के जश्न के मद्देनजर तैनात किया गया है। विभिन्न जिलों की फोर्स की 20 से अधिक कंपनियों की तैनाती भी की गई है।"
उन्होंने कहा कि इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी और इसके लिए 2,500 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं।
तैनाती
दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 1,200 गश्ती वाहन
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के करीब 1,850 जवान स्थानीय पुलिस के जवानों के साथ-साथ संयुक्त जांच के लिए तैनात किये जाएंगे। इसके साथ ही किसी भी घटना से निपटने के लिए 1,600 से अधिक पिकेट वाहन, 1,200 से अधिक गश्ती वाहन और 2,074 पुलिस बाइक की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है।
इसके अनुसार, शनिवार शाम 8 बजे से कनॉट प्लेस में ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। कनॉट प्लेस आने वाले लोग अपने वाहन डीडी रोड पर गोले डाक खाना, मिंटो रोड, पटेल चौक, मंडी हाउस के पास पार्किंग में कड़ी कर सकेंगे।
इसके अलावा इंडिया गेट क्षेत्र में भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 31, 2022
1 जनवरी 2023 से आश्रम फ्लाईओवर रोड के दोनों कैरिजवे कनेक्टिंग रोड के निर्माण के कारण बंद हो जाएंगे। इस अवधि के दौरान फ्लाईओवर के नीचे की तरफ के रिंग रोड के दोनों कैरिजवे यातायात के लिए चालू रहेंगे।
कृपया नीचे👇 सुझाए गए यातायात निर्देशों का पालन करें। pic.twitter.com/F9NcPKu6fg
भीड़
इन इलाकों में हो सकती है भीड़
दिल्ली पुलिस ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज खास विलेज, कुतुब मीनार, छतरपुर, वेगास मॉल द्वारका, जनक पुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पंजाबी बाग, तिलक नगर मार्केट, पीतमपुरा, मॉडल टाउन, हडसन लेन, मुखर्जी नगर, करोल बाग, शाहदरा में क्रॉस रिवर मॉल और कनॉट प्लेस आदि इलाकों में भारी संख्या में लोग जश्न मनाने को इकट्ठा हो सकते हैं।
इन इलाकों में पुुलिस की विशेष नजर रहेगी।