6 अक्टूबर तक जेल में ही रहेगी रिया चक्रवर्ती, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
क्या है खबर?
ड्रग्स मामले में जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है।
विशेष नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। उनके साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की भी न्यायिक अभिरक्षा को बढ़ाया गया है।
इससे पहले अदालत ने रिया को 22 सितंबर तक जेल भेजा था, जिसकी अवधि मंगलवार को पूरी हुई थी।
गिरफ्तारी
NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए थे सभी आरोपी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया और उनके भाई के साथ-साथ अब्दुल बसित, जैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।
इन सभी पर ड्रग्स पेडलरों से संपर्क और ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप था।
रिया को गत 8 सितंबर को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उनकी एक जमानत याचिका पहले खारिज हो चुकी है।
हाईकोर्ट
रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका
NDPS की विशेष अदालत द्वारा न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाए जाने के बाद रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी।
इसी तरह मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने भी पहले से ही बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगा रखी थी। उन पर आगामी 29 सितंबर को सुनवाई होगी।
ऐसे में अब रिया और उनके भाई की जेल से रिहाई हाईकोर्ट के हाथ में है।
धारा
NCB ने रिया पर इन धाराओं के तहत दर्ज किया है मामला
NCB ने रिया के खिलाफ NDPS अधिनियम, 1985 की धारा 8(c) (मादक पदार्थों का उत्पादन, निर्माण, बिक्री, खरीद, परिवहन, उपभोग, आयात), धारा 20(b)(ii) (भांग का कम मात्रा में स्टोर, जिसकी मात्रा व्यापार करने की मात्रा से कम, लेकिन बहुत कम से अधिक), धारा 27A (अवैध गिरोह के वित्तपोषण और अपराधियों को शरण देना), धारा 28 और 29 (अपराध का प्रयास और घृणापूर्वक आपराधिक साजिश) के तहत कार्रवाई कर रही है।
खारिज
पहले भी खारिज हो चुकी है रिया की जमानत याचिका
बता दें कि 8 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद रिया ने न्यायिक हिरासत में अपनी जान को खतरा बताते हुए विशेष अदालत के सक्षम जमानत याचिका दायर की थी।
इसमें रिया ने यह भी कहा था कि उन पर दबाव डालकर कबूलनामा करवाया गया था। इस पर 11 सितंबर को ऑनलाइन सुनवाई हुई थी। इसमें NCB ने जमानत याचिका का विरोध किया था।
इस पर कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए अभिरक्षा को बरकरार रखा था।
अन्य नाम
ड्रग्स मामले में सामने आए बॉलीवुड के अन्य बड़े नाम
न्यूज 18 के अनुसार जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि NCB मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने पिछले सप्ताह दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए रिया चक्रवर्ती मादक पदार्थ मामले से उन्हें जोड़ने वाली मीडिया की खबरों पर रोक लगाने की मांग की थी।
जानकारी
दीपिका पादुकोण को इसी सप्ताह समन भेज सकती है NCB
उधर, दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच ड्रग्स से जुड़ी बातचीत का व्हाट्सऐप चैट सामने आने के बाद NCB ने मंगलवार को करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका को भी इसी सप्ताह समन भेजा सकता है।