
कोलकाता डॉक्टर की रेप-हत्या: सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, मंगलवार को होगी सुनवाई
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में रविवार को स्वत: संज्ञान लिया है।
ऐसे में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन सदस्यीय न्यायिक पीठ मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।
बता दें कि इस समय मामले को लेकर पूरे देख में बवाल मचा हुआ है और विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
याचिका
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को इस मामले में एक याचिका दायर हुई थी, जिसमें कोर्ट से हालातों को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेने की अपील की थी।
याचिका में कहा गया था कि यह देश की विभत्स घटनाओं में से एक है और इसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी तरह डॉक्टर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।
इस याचिका को देखते हुए कोर्ट ने संज्ञान लेकर 20 अगस्त की सुनवाई तय कर दी।
मामला
क्या है महिला डॉक्टर की हत्या का मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं।
मामले में पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल CBI को मामले की जांच सौंपी गई है। सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं।