
राम मंदिर के उद्घाटन में बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी को भी बुलाया गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी आमंत्रित किया गया है।
शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण संपर्क के प्रमुख गंगा सिंह ने अंसारी के निवास पहुंचकर उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया।
बता दें कि अंसारी को राम मंदिर के भूमि पूजन का निमंत्रण पत्र भी भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकारा था।
शख्सियत
कौन हैं इकबाल अंसारी?
इकबाल अंसारी के पिता हाशिम अंसारी राम जन्मभूमि स्वामित्व विवाद में मुख्य वादी थे। उनकी मौत के बाद इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई को जारी रखा था।
9 नवंबर, 2019 को आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में कोर्ट ने राम जन्मभूमि स्थल का स्वामित्व हिंदू वक्ष को सौंपा था और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अलग जमीन दी थी।
अंसारी ने फैसले को स्वीकार करते हुए आगे न लड़ने का फैसला किया था।
बयान
अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बरसाए थे फूल, उद्घाटन में जाने की जताई थी इच्छा
अंसारी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उन पर फूल बरसाते देखे गए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि अयोध्या आने वाला कोई भी व्यक्ति उनका मेहमान है और स्वागत करना धर्म और परंपरा है।
आजतक के मुताबिक, अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके नेतृत्व में अयोध्या में काफी विकास हुआ है। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन में जाने की इच्छा प्रकट की थी।
जानकारी
22 जनवरी को है राम मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है, जिसे लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान होंगे। उद्घाटन में 25,000 लोग शामिल होंगे। ट्रस्ट ने तमाम राजनीतिक दलों के लोगों को न्योता भेजा है।